सक्ती। श्याम बाबा की कृपा एवं पितरों के आशीर्वाद से 24 फरवरी शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक एक्सिस बैंक के सामने, स्टेशन रोड सक्ती में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बाबा श्याम का फूलों से भव्य शृंगार कर छप्पन भोग लगाया जाएगा। इस दौरान श्याम प्रेमी पवित्र ज्योत के दर्शन कर सकेंगे।
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में अभिषेक गर्ग, पंकज अग्रवाल, राज निकुंज, विंधिया तिवारी और रूचिता तिवारी एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति देकर अमृतवर्षा करेंगे। रंग-बिरंगे फूलों से बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया जाएगा। श्याम प्रेमियों द्वारा फूलों की होली भी खेली जाएगी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बाबा की आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। सीताराम मंगतराम सराफ नरेश अग्रवाल-कविता अग्रवाल (प्रिंस) ने समस्त श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में संकीर्तन में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।