हिंदुत्व के संरक्षण के लिए हिंदू मठ मंदिरों का संरक्षण समय का तकाजा है : चितरंजय पटेल
सक्ती। हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण के लिए हिंदू मठ मंदिरों का संरक्षण समय का तकाजा है और इस महती काम को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती बखूबी निभाते आ रहा है यह बात बताते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सुदूर ग्राम देवरी के श्री शिव शंकर मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़ कर आज शुभारंभ किया।
विदित हो कि सक्ती नगर के प्रतिष्ठित परिवार दीपक आत्मज मनीराम अग्रवाल के पूर्वज जोतराम चंद्रभान के द्वारा 78 साल पूर्व वनांचल ग्राम देवरी में श्री शिव शंकर मंदिर की स्थापना की गई थी जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिसे लेकर दीपक अग्रवाल के मन में पूर्वजों की आंतरिक प्रेरणा से मंदिर के पुनर्निर्माण की इच्छा और श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सहयोग से आज फलीभूत होने जा रहा है ।
इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के कोंडके मौर्य, अमित तंबोली, देवरी पूर्व सरपंच करम सिंह, पुरषोत्तम गबेल आदि की गरिमामय उपस्थिति में पूजन व श्रीफल तोड़कर पुनर्निर्माण कार्य का शुभारभ किया गया।गौरतलब है कि ग्राम देवरी में प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर ग्राम के राज मिस्त्री के ग्रामवासियों में विशेष रुचि है फलस्वरूप आज ग्रामवासियों की उपस्थिति में पुनर्निर्माण का कार्य प्रसन्नता के वातावरण में शुरू हुआ है।