Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्यामसुंदर अग्रवाल की अनुकरणीय पहल :...

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्यामसुंदर अग्रवाल की अनुकरणीय पहल : कक्षा 10वीं से ऊपर के बच्चोंं को 5 मई से 5 जून तक मिलेगा स्पोकन इंग्लिश का नि:शुल्क प्रशिक्षण, शक्ति की हटरी धर्मशाला में होगा शिविर का आयोजन

पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा लाभ

सक्ती। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, समाजसेवी व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की अनुकरणीय पहल पर मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा एवं जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सक्ती की हटरी धर्मशाला में 5 मई से 5 जून (1 माह) तक नि:शुल्क इंग्लिश स्पोकन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 10वीं कक्षा से ऊपर के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।

उक्त शिविर के मार्गदर्शक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने के इस नि:शुल्क इंग्लिश स्पोकन शिविर में जहां बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली अंग्रेजी भाषा का सरल तरीके से प्रशिक्षण देकर उन्हें फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सिखाया जाएगा, जिसके लिए अंग्रेजी के प्रशिक्षकों द्वारा उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन तीन अलग-अलग शिफ्ट में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ इंग्लिश में तंग रहता है और वो अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से उनको अच्छी नौकरी मिलने में दिक्कत होती है, उनकी कम्युनिकेशंस स्किल्स कमजोर हो जाती है। इनको इस कोर्स से बहुत लाभ होगा।

श्री श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि जिन बच्चों की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हम उनकी अंग्रेजी अच्छी करेंगे, उनको अच्छा अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी करेंगे। ऐसे बच्चे जिनकी अंग्रेजी कमजोर है और उनकी कम्युनिकेशंस स्किल अच्छी नहीं है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश का यह शिविर काफी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चे शामिल हो सकते हैं तथा अग्रिम पंजीयन करवाने वाले विद्यार्थियों को ही इस शिविर में नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश का लाभ मिल सकेगा। श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने आगे बताया कि वर्तमान समय में अंग्रेजी के बढ़ते महत्व को देखते हुए दैनिक जीवनचर्या में भी बोलचाल में बच्चों को अंग्रेजी की महती आवश्यकता होती है। भले ही आज जगह-जगह अंग्रेजी के स्कूल खुल गए हैं, बावजूद इसके इंग्लिश भाषा में बोलना, इसे व्यवहार में लाना सहज नहीं है, बच्चों को काफी कठिनाइयां महसूस होती है। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों को यह सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने बताया कि एक अंग्रेजी वार्तालाप एवं व्याकरण क्रैश कोर्स के साथ ही एक ही चरण में बहुत कम समय में अंग्रेजी से संबंधित सारी जानकारियां दी जाएगी तथा इंग्लिश व्याकरण की जानकारी देते हुए अंग्रेजी में बातचीत करना, उसे व्यवहार में लाना आदि सिखाया जाएगा। इस शिविर में ज्ञान के साथ-साथ अपने विचारों को भी विद्यार्थी प्रस्तुत कर सकेंगे। हमारा लक्ष्य-बड़ा सोचो-गहराई से अन्वेषण करो, उच्च शिखर तक पहुंचो, दुनिया के लिए तैयार रहे, बढ़ाने का अवसर है, सीखो और आगे बढ़ो।

उक्त शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संबंधित प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया के मोबाइल नंबर- 7000863563 एवं जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल से संपर्क कर अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments