Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़दो प्रेमी जोड़े की रहस्यमय परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या...

दो प्रेमी जोड़े की रहस्यमय परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, वहीं युवती की लाश होटल बेबीलोन से हुई बरामद

रायपुर। राजधानी रायपुर में दो प्रेमी जोड़े की रहस्यमय परिस्थितियों में लाश बरामद होने के बाद पुलिस मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। अंबिकापुर निवासी विशाल कुमार गर्ग का शव डब्ल्यूआरएस कालोनी के पास पटरी पर मिला। वहीं युवती की लाश होटल बेबीलोन से बरामद हुई है। युवक एक कपड़ा दुकान का कर्मी बताया जा रहा है तो वही युवती अंबिकापुर के एक बीजेपी नेता की भतीजी के तौर पर शिनाख्त की गई है।

मृतक युवक अर्धनग्न है, उस के पास से मोबाइल, पर्स, पुराने बिल और 1500 रुपए मिले हैं। वहीँ राजधानी रायपुर की होटल बेबीलोन इन के रूम नंबर 416 में मिली युवती के संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि विशाल और वाणी का आपस में प्रेम संबंध था।

होटल में जिस लडक़ी का शव मिला विशाल उसका बॉयफ्रेंड होने की आशंका जताई जा रही है। हालाकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जीआरपी से गंज थाना पुलिस ने संपर्क किया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सितारा होटल बेबीलोन में मिली युवती की बॉडी और रेल ट्रेक में मिली युवक के बीच इनका क्या सम्बन्ध था पुलिस इसका जल्द खुलासा करेगी।
रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में वाणी गोयल का शव मिला है। जबकि विशाल का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। विशाल रायपुर की ही एक कपड़ा दुकान में काम करता था। आशंका है कि लडक़ी की हत्या की गई है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वह सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी।

वाणी की दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी

वाणी का परिवार अंबिकापुर में रहता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस रविवार को होटल पहुंची तो चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 416 में उसकी लाश मिली। सूचना मिलने पर रायपुर की गंजा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मर्डर या सोसाईड में उलझी पुलिस

वारदात को लेकर फिलहाल पुलिस के सामने दो थ्योरी है। पुलिस का कहना है कि, अगर युवक-युवती दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे, तो उनके बीच क्या विवाद हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई। इसे लेकर मामला फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments