एम एल जैन हायर सेकेंडरी स्कूल की एक और उपलब्धि
सक्ती। छत्तीसगढ़ राज्य पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर अंतर देशी पत्र लेखन में छात्रा अनुषा गबेल ने पूरे छत्तीसगढ़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके लिए अनुषा गबेल को मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल सर्कल से प्रमाण पत्र तथा 5000 रु. का चेक से पुरस्कृत किया गया।
छात्रा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे शहर एवं स्कूल परिवार एवं माता-पिता को गौरवान्वित किया है। इस पुरस्कार के लिए स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं ने उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। पुरस्कार देते समय सक्ती डाकघर के पोस्टमास्टर एवं उनके सहयोगी ने स्कूल आकर अनुषा गबेल को प्रमाण पत्र एवं चेक राशि से पुरस्कृत किया।