Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़वसुंधरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेठा में धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्वक किया गया वार्षिकोत्सव...

वसुंधरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेठा में धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्वक किया गया वार्षिकोत्सव का आयोजन

  • अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ संस्कारवान बनाएं : चितरंजय पटेल

  • प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर अतिथिगणों ने किया सम्मानित

सक्ती/जेठा। वसुंधरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेठा में वार्षिकोत्सव के मौके पर आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से पालकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल ने कहा विद्यार्थी अपना लक्ष्य निश्चित कर लगन से मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने संदेश में कहा कि पालक व शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार प्रदान करें ताकि परिवार, समाज एवं देश का भली भांति उत्थान हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित ज्ञानकुंज स्कूल संचालक दुलीचंद साहू ने आयोजन की तारीफ़ करते हुए विद्यालय परिवार की सतत विकास की कामना की।

इस अवसर पर स्कूल संचालक सरोज दास महंत, फुल कुमारी जितेंद्र राठौड़ सरपंच, शंकर लहरे, बुद्धेश्वर साहू, समुंद बाई साहू सरपंच, चंपादेवी चंद्रा सरपंच की गरिमा मय उपस्थित रही तो वहीं विद्यालय परिवार की शिक्षक शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल हुआ।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए स्कूल संचालक पुष्पेंद्र राठौर ने अतिथियों का अभिनंदन किया तो वहीं पी एक्का ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन जयराम साहू, आरती सिदार एवं विद्या यादव ने किया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।

इस दरम्यान विद्यालय के विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में निगार खान, कविता सिदर, मंजू यादव के साथ शिक्षक परिवार ने सक्रिय सहभागिता दिया जिसका स्थानीय दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थी पूनम राठौर, मुकेश साहू एवम कुमारी वंदना साहू को अतिथिगणों द्वारा शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments