छत्तीसगढ़

मां शांति लक्ष्मी मंगल पाठ(बरपाली वाली एवं भंडारे  का किया गया भव्य आयोजन हटरी धर्मशाला सक्ती में

मां शांति लक्ष्मी बरपाली(ओडिशा) का वार्षिक उत्सव शांति लक्ष्मी महामंगल पाठ का आयोजन किया गया है शांति मंगल पाठ वाचक संतोष महंत एवं पाठ वाचिका पुष्पा वैष्णव के द्वारा मंगल पाठ का वाचन किया गया भक्तों के द्वारा मंगल कामनाओं और सुख शांति समृद्धि के लिए यह  मंगल पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मां के दरबार को मनमोहक पुष्पों से सजाया गया मीठे मीठे भजनों से शांति मंगल पाठ की महिलाओं द्वारा मातारानी को रिझाया गया नगर की महिलाओं ने शांति मंगल पाठ में हिस्सा लिया भक्तिमय हुआ पूरा दरबार मंगल पाठ के बाद महाभंडारे प्रसाद की व्यवस्था भी शांति मंगल पाठ परिवार की महिलाओं के द्वारा किया गया ।आयोजक  परिवार की मुखिया मीना अरुण अग्रवाल,मीना अग्रवाल उषा अग्रवाल प्रीति अग्रवाल रिंकू अग्रवाल रितु अग्रवाल रिंकी अग्रवाल खुशबु अग्रवाल रंजना अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल सहित पूरे शांति मंगल पाठ परिवार की महिलाएं उपस्थित रही

मंगल पाठ करती नगर की महिलाएं

Related Articles

Leave a Reply