सर्व सनातन हिन्दू पंचायत द्वारा सक्ती में आयोजित विराट घर वापसी एवं समाज प्रमुखों के सम्मान कार्यक्रम में उमड़ पड़ा जनसैलाब… जब तक ये जीवन रहेगा जब तक हिंदुओं की घर वापसी करवाता रहूंगा प्रबल प्रताप जूदेव






सर्व सनातन हिन्दू पंचायत के द्वारा आज दिनांक 29 / 12/2024 दिन रविवार को नंदेली मैदान सक्ती में सुबह से विशाल हिंदुओ के जनसैलाब के साथ विराट हिन्दु सम्मेलन समाज प्रमुखो का सम्मान एवं साधु संतो का आशीर्वचन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सक्ती क्षेत्र के सनातन सेविका श्रीमति अंजू गबेल ,रूपेंद्र गबेल एवं साथियों के द्वारा सभी सनातनधर्म प्रेमियो से स्वयं सम्पर्क कर अनुरोध किए थे जिसमे सभी समाज से सहयोग प्राप्त हुआ सभी समाज के परिवार के लोग का तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना -अपना निस्वार्थ रूप से लगें हुए थे जिसमे लगभग 30 से 35 हजार हिन्दु परिवार आज आयोजन में एकत्रित होकर अपना उपस्थिति दर्ज कराकर इस हिंन्दु विराट सम्मेलन को सफल बनाये लगभग 600 परिवार को आज घर वापसी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी बस्तर सांसद, सांसद कमलेश जांगड़े जांजगीर,रामबालक दास जी एवं मदकुद्दीप के संत रामरूप दास के द्वारा पैर धोकर तिलक लगाकर आरती उतारकर हिन्दू संस्कृति को अपनाकर पुनः अपने सनातन धर्म में वापस करवाया गया कार्यक्रम में गायत्री परिवार का भी योगदान रहा, जिसमें कृष्णकांत चंद्रा,खिलावन साहू, संजय रामचंद्र,ओमप्रकाश राठौर,भोलाशंकर तिवारी,राजेश(बाबा), दिगंबर चौबे,कृष्ण तिवारी,गोविंद देवांगन, राजा सोनी,अभिषेक बंसल,राहुल अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,चिराग अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,कालू अग्रवाल,सहित हिन्दू धर्म सनातनी मौजूद रहे






