Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़सक्ती की हटरी धर्मशाला में 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का...

सक्ती की हटरी धर्मशाला में 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन, बैठक में तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा

सक्ती। शहर की हटरी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला विंग द्वारा 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। प्रतिदिन कथा दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी।

महिला जागृति शाखा शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हेमलता बंसल के निवास में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर बैठक हुई जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती हेमलता बंसल, महिला जागृति शाखा सक्ती की सचिव श्रीमती मीनल अग्रवाल, श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल, श्रीमती सारिका अग्रवाल,श्रीमती रानी अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहीं।

महिला जागृति शाखा शक्ति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा भक्ति महोत्सव का कार्यक्रम 25 दिसम्बर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से सायं 06 बजे तक होगी। माँ महामाया की पावन नगरी सक्ती में परमब्रम्हा परमात्मा अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक श्री बांके बिहारी श्याम सुन्दर कृष्ण जी एवं रास रासेश्वरी आदिनायिका राधा रानी जी का श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा सप्ताह का पुनीत आयोजन हो रहा है। आप सभी से सादर अनुरोध है कि सपरिवार पधारकर कथामृत का रसपान कर अपने जीवन को कृतार्थ करें,व्यासपीठासीन आचार्य रमाकान्त शर्मा (मथुरा वाले) होंगे जिनका मो. 9927638648 है

महारास, उद्धव गोपी संवाद, श्री रूकमणी विवाह,श्री सुदामा चरित्र, श्रीमद् भागवत, व्यास पूजन, शुकदेव विदाई, होली महोत्सव,गीतापाठ, तुलसी वर्ष, हवन पूर्णाहुति, भण्डारा होंगा,कथा स्थल – हटरी धर्मशाला सक्ती है। श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की आयोजन समिति में हेमलता बंसल, उषा अग्रवाल, रीना गेवाडीन. मीनल अग्रवाल, रितु अग्रवाल, मंजुला अग्रवाल, दिप्ती अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, कविता गोयल शामिल है। उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजक -छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ति है। महारास, उद्धव गोपी संवाद, श्री रूकमणी विवाह,श्री सुदामा चरित्र, श्रीमद् भागवत, व्यास पूजन, शुकदेव विदाई, होली महोत्सव,गीतापाठ, तुलसी वर्ष, हवन पूर्णाहुति, भण्डारा होंगा,कथा स्थल – हटरी धर्मशाला सक्ती है, एवं श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की आयोजन समिति में हेमलता बंसल, उषा अग्रवाल, रीना गेवाडीन. मीनल अग्रवाल, रितु अग्रवाल, मंजुला अग्रवाल, दिप्ती अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, कविता गोयल शामिल है, तथा उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजक -छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती हैं।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments