सक्ती। श्याम प्रेमी लाला अग्रवाल के जन्मदिन पर आज सभी श्याम प्रेमियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उनके जन्मदिवस के अवसर पर आज पूरे नगर को बैनर, पोस्टरों से पाट दिया गया था। बधाई देने वालों में लाला अग्रवाल के शुभचिंतकों में नरेश गेवाडीन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,पवन गोयल, छंटी अग्रवाल, मोनू (एमके),राहुल अग्रवाल,अमन अग्रवाल,आकाश अग्रवाल, रौनक, शेरू, गोलू सीडी, विक्की कृपलानी, सतीश, गोपाल अग्रवाल सहित उनके कई खास समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। श्याम प्रेमी लाला अग्रवाल ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई देने वाले शुभचिंतकों, मित्रों एवं श्याम प्रेमियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।