सक्ती। सक्ती में आज सुबह 9 दिव्यांग जोड़ों की बारात बग्गियों में बैंड बाजे के साथ धूमधामपूर्वक निकाली गई। हटरी धर्मशाला पहुंचने पर विवाह की रस्म अदायगी शुरू हुई, जहां वर-वधु ने जब एक साथ फेरे लिए और एक- दूसरे के गले में वरमाला डाली तो पूरा वातावरण तालियों से गूंज उठा। मौका था दिव्यांग विवाह समारोह समिति की ओर से आयोजित सामूहिक दिव्यांग विवाह का। इन जोड़ों में अधिकांश ऐसे हैं, जो एक समान हैं। यानी दोनों ही निर्धन व दिव्यांग हैं। सभी जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।
आज अभिजीत मुहूर्त में वर-वधु ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। इसके पहले सुबह विवाह से जुड़े अन्य कार्यक्रम मंडप ग्रहशांति, गणेश पूजा आदि हुए। गणपति पूजन के बाद सुबह दूल्हों ने क्रमवार परंपरागत तोरण की रस्म निभाई। इसके बाद भव्य पांडाल में गाते-झूमते अतिथियों के बीच जोड़ों ने समिति के सहयोग से स्टेज पर वरमाला डाली। विवाह स्थल पर इस खुशी में आतिशबाजी भी की गई। दिव्यांग विवाह समारोह में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल समेत शहर के कई गणमान्य व वरिष्ठ नागरिक भी पहुंचे, जिन्होंने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
समारोह में गायत्री परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गायत्री परिवार के द्वारा अलग-अलग अग्निकुंडों पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणि ग्रहण संस्कार और अन्य रस्में संपन्न कराइ गई। विवाह विधि संपन्न होने पर जोड़ों को संस्थान व अतिथियों व समिति ने गृहस्थी का सामान व आभूषण भी भेंट किए। इनमें मंगलसूत्र, चूड़ी, लोंग, कर्णफूल, अंगूठी, पायल, बिछिया, चूल्हा, बिस्तर, अलमारी, संदूक, बर्तन, पानी की टंकी आदि शामिल रहे।