कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के सभी पात्र युवाओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी जनपद सी.ई.ओ. को फील्ड में जाकर आवास योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर और जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर में समस्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुये समस्त शिविर स्थल में आयोजन तिथि के दो दिवस पूर्व सतत मुनादी कराने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम पंचायतो में मनरेगा अंतगर्त कार्य कर रहे मजदूरों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने जनदर्शन, समय-सीमा सहित अन्य लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, पी एम विश्वकर्मा योजना, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य तथा डीएमएफ सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा किए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकडा, अपर कलेक्टर व एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम सक्ती श्री पंकज डाहिरे, एसडीएम मालखरौदा श्री अरूण सोम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
समय सीमा की बैठक के पश्चात आज कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित जिला प्रशासन और विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे के सूरजपुर स्थानांतरण होने पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि नवगठित सक्ती जिले के पहले कलेक्टर के रुप में कार्य करने के दौरान हमे एक अनुभवी पुलिस अधीक्षक का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कलेक्टर और एस.पी. के रुप में हमने मिलकर कई नई चुनौतियों का सामना किया है। जिसके लिए कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे ने संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देषन में जिले का काफी बेहतर विकास हुआ है। कई व्यवस्थाएं सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे कोई व्यक्ति अपना नया घर बनाता है उसी तरह एक कलेक्टर और एस.पी. के रुप में हमने नवगठित सक्ती जिले में कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नव गठित सक्ती जिले की यादें हमेशा मेरे दिलो दिमाग में रहेगी और सक्ती जिले से एक अलग आत्मीयता का जुड़ाव हमेश बना रहेगा।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र कुमार लकड़ा, अपर कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल, एस.डी.एम. श्री पंकज डाहिरे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में संबोधित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।