सक्ती नगर के सबसे बड़े जिम फिटनेस जोन–2.O में विंटर वेकेशन स्पेशल ऑफर — लड़कियों को 3 महीने का जिम 2000 रुपये में, पुलिस व आर्मी कर्मियों के लिए 50% डिस्काउंट





सक्ती। नगर के प्रतिष्ठित एवं सबसे बड़े जिम फिटनेस जोन–2.O, जिंदल प्लाज़ा सक्ती में विंटर वेकेशन को ध्यान में रखते हुए खास ऑफर लॉन्च किया गया है। जिम के ऑनर सिमरन साहू ने बताया कि लड़कियों के लिए विशेष ऑफर के तहत 2 महीने की फीस पर 1 महीने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। यानी मात्र 2000 रुपये में 3 महीने तक नियमित जिम का लाभ उठाया जा सकेगा।
सिमरन साहू ने बताया कि जिम में आने वाले सदस्यों को उनकी आवश्यकता के अनुसार डाइट प्लान उपलब्ध कराया जाएगा। रेगुलर वर्कआउट और डाइट प्लान फॉलो करने पर 5 किलो वजन कम होने की गारंटी भी दी जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस विभाग और आर्मी में कार्यरत जवानों के लिए जिम फीस पर 50% विशेष डिस्काउंट रखा गया है। जिम में ट्रेनर सुविधा, एसी सुविधा और आधुनिक मशीनों की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है।
जिम संचालक सिमरन साहू ने अधिक से अधिक लोगों से इस विशेष विंटर ऑफर का लाभ उठाने की अपील की है।




