अग्रसेन जयंती महामहोत्सव 2025: लूडो प्रतियोगिता में ऋषभ (पिता आकाश, गोयल ऑटो) प्रथम, आदित्य (पिता दिनेश सराफ) द्वितीय

सक्ती:- अग्रसेन जयंती महामहोत्सव 2025 में प्रतिदिन होने वाली प्रतियोगिताओं में समाज के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजित लूडो प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में खास रोमांच भर दिया।

इस प्रतियोगिता में कुल 128 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पूरे उत्साह और तालियों की गूंज के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में प्रथम स्थान पर ऋषभ (पिता आकाश, गोयल ऑटो) रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर आदित्य (पिता दिनेश सराफ) ने शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल (दुल्हन) ने बताया कि इस वर्ष समाज के लोगों में जयंती पर्व को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी वर्गों की सहभागिता से यह पर्व और भी खास बन गया है।
उन्होंने बताया कि जयंती महापर्व का मुख्य आकर्षण भव्य मंचीय कार्यक्रम एवं विशाल शोभायात्रा होगी, जो 22 सितंबर को धूमधाम से निकाली जाएगी। समिति ने सभी अग्र बंधुओं से पूरे परिवार सहित शामिल होकर समाज की एकजुटता को और मजबूती देने का आह्वान किया है।