छत्तीसगढ़

*श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के १०४ वीं महाआरती में पंडित राजेंद्र शर्मा होंगे शामिल*

*हस्तरेखा के जाने माने विशेषज्ञ एवं पंचागुली साधक की लगेगी दरबार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगो के समस्याओ का निशुल्क समाधान*



सक्ती:- नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०४ वीं महाआरती में शामिल पंडित राजेंद्र शर्मा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित करेंगे । साथ ही  इन पलों मे १३ मई मंगलवार को महाआरती के पूर्व प्रातः १० बजे से सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर मे प्रसिद्ध हस्तरेखा एवं पंचागुली साधक पंडित राजेंद्र शर्मा उपस्थित रह कर मंदिर परिसर में निःशुल्क लोगों का हस्तरेखा देख उनके समस्याओं का समाधान करेंगे तत पश्चात महाआरती में शामिल होंगे।

“पंचागुली साधक पंडित राजेंद्र शर्मा जी

Related Articles

Leave a Reply