छत्तीसगढ़
*ब्लैकमेलिंग की दुकान चलाने वाले तथाकथित पत्रकार शकील अहमद की लॉकअप से आई फोटो, सक्ती में जश्न का माहौल*


सक्ती:- इस वक्त रायगढ़ जिले के घड़घोड़ा थाने से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां लॉकअप में बंद सक्ती के ब्लैकमेलर तथाकथित पत्रकार शकील अहमद की जिनके बीजापुर से कांड कर भाग कर सक्ती आने की जानकारी निकाली जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा एक स्कॉर्पियो वाहन भी फाइनेंस करवाकर किस्त नहीं पटाई गई थी जिसको खींचने आईं टीम को भी उन्होंने पत्रकारिता का धौंस दिखाकर भगा दिया था उस मामले में भी नई धारा जोड़ी जा सकती है।