राजनीति
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस से पार्षद उम्मीदवार मनीष राठौर से अपने समर्थकों के साथ भरा नामांकन

सक्ती 27 जनवरी: आज नामांकन भरने के लिए निर्वाचन कार्यालय में सुबह से हीं लोगों का जमावड़ा लगा रहा है।इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष राठौर ने अपने सभी समर्थकों के साथ नामांकन भर दिया है और चुनावी बिगुल फुक दिया है। मनीष के साथ उनके समर्थकों में
रामेश्वर सोनी
खगेश देवांगन
मित्रानंद देवांगन
संतोष राठौर
सतीश राठौर
टिकेश्वर डनसेना
दीपक ठाकुर
मुकेश राठौर
सतीश राठौर
अटल देवांगन
उमा शंकर देवांगन
पूनम गोस्वामी
अमित ताम्रकार
भरत देवांगन
शिवम वर्मा
भूपेंद्र राठौर
अंशु राठौर
अंकुश जायसवाल
मनोज देवांगन
गोलू देवांगन
पवन देवांगन
अविनाश दुबे
आकाश दुबे
लोकेश पांडे
लव सोनी
ओपी सोनी
कुनाल यादव
पप्पू देवांगन
सोनू देवांगन
प्रणव जायसवाल
चंदू शर्मा सहित वार्ड नंबर 9 से उनके चाहने वाले रहे।

