राजनीति

*सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी टिकट वितरण को लेकर भाजपा में असंतोष,,,,*
*बूथ अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,,,*

*आगे और लग सकती है इस्तीफों की झड़ी*

सक्ती बिग ब्रेकिंग:

श्रीमान जिलाध्यक्ष महोदय/ श्रीमान मंडल आयH महोदयभारतीय जनता पार्टी सक्ती जिला-सक्ती

भारतीय जनता पार्टी बूथ अध्यक्ष पद बूथ कमांक हा से इस्तीफ देने के  संबंध में ।

निवेदन है कि सकती नगर पलिका चुना में हुये टिकट वितरण के संबध में बिना कार्यकर्ताओं के राय लिये अध्यक्ष पद हेतु टिकट का वितरण मनमाने तरीके से जिला स्तर समिति तथा मडल स्तर समिति के द्वारा लिया गया है तथा बहुत सी टिकटों का वितरण मंडल स्तर में बैठे बड़ नेताओं के द्वारा अपना हित साधने के लिये आपने शुभचिंतकों एवं परिवार जनों के लोगों को टिकट वितरण किया गया है तथा सक्ती आम जनमानस में टिकट वितरण में हुये लेनदेन के संबंध में काफी आकोश है जिसके कारण में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अधयक्ष पद से ईस्तीफा दे रहा हूँ ।

मेरी विचारधारा राष्ट्रवाद की है इसलिये मेरी सहाुभुति भारतीय जनता पार्टी के साथ सदैव रहेगी परतु इस नगरीय निकाय चुनाव में कार्य करने में असहज महसूस कर रहा हूँ।आतः मेरा बूथ अध्यक्ष बूथ कनांक 67 पद से ईस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें ।

दिनांक 27.1.2025


राकेश सिंह राजपूत)वार्ड कमांक 18 सक्ती

Related Articles

Leave a Reply