बाराद्वार/सक्ती। अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें पवन मोदी अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 158 मत प्राप्त कर 30 मतों से विजयी हुए। कार्यकारिणी चुनाव में कुल 423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए अन्य उम्मीदवारों में से नटवर अग्रवाल को 128 और गौरीशंकर को 95 मत मिले।
अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार का चुनाव संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को समाज के लोगों ने बधाई दी। इस दौरान अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार पवन मोदी जी के समर्थकों ने उनका मुंह भी मीठा कराया और मिठाइयां बांटी गईं।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं विजयी प्रत्याशी पवन मोदी जी ने ‘शक्ति टॉप न्यूज’ से कहा कि ”समाज ने मुझे चुनाव जीताकर जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निभाउंगा। पूरे समाज को साथ लेकर वो आगे चलेंगे। समाज हित के अन्य कार्य भी निरंतर करवाए जाएंगे। इस जीत के लिए मैं समाज के सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन मोदी जी के विजयी होने पर उनके समर्थक रमेश सिंघानिया, धु्रव सांवडिया, सुभाष सांवडिय़ा, अशोक सिंघानिया, कैलाश बंसल, शानू सांवडिय़ा, अनूप जिंदल, नत्थू सिंघानिया समेत अग्रवाल समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।