केरल की झांकियां सहित अग्रसेन चौक में बनारस के पंडित करेंगे महा आरती
सक्ति – सक्ति शहर में इस वर्ष अग्रवाल समाज द्वारा विगत वर्षों की भांति अग्रसेन जयंती पखवाड़े का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष का अग्रसेन जयंती पखवाड़ा जहां ऐतिहासिक रूप ले चुका है, तो वहीं समाज के सभी वर्गों के लिए आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में जहां भारी उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं 18 सितंबर से निरंतर प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का पुनीत कार्य भी किया जा रहा है, साथ ही इस वर्ष अग्रसेन जयंती पखवाड़े के रूप में जहां समाज की महिलाएं, युवतियां, पुरुष एवं बालक भी जहां पूरे उत्साह से प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं, तो वहीं अग्रसेन जयंती समारोह समिति के सभी पदाधिकारी- सदस्य एवं प्रतियोगिताओं के प्रभारी भी अथक परिश्रम के माध्यम से पूरे समारोह को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
इसके अलावा आने वाले दिनों में पखवाड़े के दौरान बुजुर्गों का सम्मान समारोह, आनंद मेला, कौन बनेगा करोड़पति, म्यूजिकल हौजी सहित और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है,एवं 3 अक्टूबर को निकलने वाली शोभा यात्रा इस वर्ष एक नए स्वरूप में नजर आएगी,शोभायात्रा में जहां देश के अलग-अलग राज्यों से झांकियां एवं विभिन्न कार्यक्रम बुलाए गए हैं तो वहीं अग्रसेन चौक में भी अग्रसेन जी की महा आरती का भव्य कार्यक्रम होगा, साथ ही इस वर्ष शहर के चारों कोनों में एवं प्रमुख मार्गों पर अग्रसेन जयंती को लेकर जहां स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं तो वहीं शोभा यात्रा के स्वागत के लिए भी शक्ति के सामाजिक बंधु आतुर हैं वहीं जयंती दिवस प्रत्येक घरों में दीपों की रोशनी की जाएगी तो वहीं अग्रवाल सभा शक्ति भी पूरे जयंती समारोह को अपना मार्गदर्शन देते हुए सफल बनाने में जुटी हुई है.
साथ ही इस वर्ष जयंती समारोह के दौरान होने वाली सभी प्रतिस्पर्धाओं में कार्यक्रम स्थल पर यहां सुंदर नाश्ते की व्यवस्था सभी प्रतिभागियों के लिए भी की गई है तो वहीं समाज के विभिन्न वर्गों का कहना है कि इस बार जयंती समारोह निश्चित रूप से बहुत ही व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रहा है, एवं जयंती समारोह के मुख्य मंच से जहां शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले शहर को गौरवन्नित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा तो वहीं शक्ति शहर के अग्रवाल समाज की जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.