
संगीतमय माता परमेश्वरी देवी महापुराण कथा यज्ञ चद्रपुर के आमंत्रण में देवांगन युवा संगठन सक्ति के सदस्यों ने चंद्रपुर में चल रहे 12 फरवरी से 19 फरवरी 2025 तक देवांगन महापुराण में पहुंचकर कुलदेवी माता परमेश्वरी की दर्शन व पूजा अर्चना कर, संगीतमय माता परमेश्वरी देवी कथा यज्ञ महापुराण का रसपान किया।
उक्त अवसर पर चद्रपुर देवांगन युवा समिति ने युवा संगठन सक्ति के सदस्यों से भेंट कर स्वागत किया व कार्यक्रम में पहुंचने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिक चिन्ह प्रदान किया!!
इस अवसर पर देवांगन युवा संगठन के विशेष वेशभूषा ने एकता का परिचय देते हुए सबका मन मोह लिया, जिसमे संगठन के सभी सदस्य का सहयोग रहा!!!




