क्राइमछत्तीसगढ़

खुलेआम चाकू लहराकर लोगों को भयभीत करने वाला युवक गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

सक्ती। रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम चाकू लहराकर लोगों को भयभीत कर रहे एक युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर के निकट राहुल चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 20 वर्ष खुलेआम चाकू दिखाकर लोगों को आतंकित कर रहा था। लोगों द्वारा समझाईश दिए जाने पर वह चाकू मारने की धमकी भी देने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके हाथ से चाकू छीनकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि आरोपी वार्ड नंबर 18 स्टेशन पारा सक्ती का रहने वाला है। आरोपी के अन्य अपराधों में भी संलिप्त होने की खबर है, जिसकी विवेचना की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने शहर में गुंडागर्दी करने वाले आपराधिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जारी किए हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सक्ती के प्रधान आरक्षक आनद कंवर,अशोक कर्ष,आरक्षक दीपक साहू, मनोज लहरे गणेश साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles