सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के समस्त परियोजना अंतर्गत सभी 34 सेक्टर के हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l
कार्यशाला में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के संबंध में तथा उस दौरान क्या सुविधा उपयोग की जानी है, किस प्रकार की स्वच्छता अपनानी चाहिए, उन दिनों मे क्या-क्या करना चाहिए इन सभी के संबंध में जानकारी दी गई l साथ ही आहार किस प्रकार रखना चाहिए के बारे में भी जागरुक किया गयाl कार्यशाला में संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक, एएनएम, स्कूल की शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाए उपस्थित थीं।