• एसपी अंकिता शर्मा के मोटीवेशन से पुलिस विभाग के अधिकारी वाई. एन. शर्मा एवं सक्ती नगर निरीक्षक बृजेश तिवारी ने सीट बेल्ट लगाने को लेकर बनाई सक्ती पुलिस की अभिनव पहल
• सीट बेल्ट पर शार्ट फिल्म




सक्ती(छत्तीसगढ़) राहुल अग्रवाल की खबर
सक्ती जिला राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित है तथा सीमावर्ती जिला रायगढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने एवं जिले मे विभिन्न कारखाने होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है। सक्ती जिले मे SP पदस्थ होने के बाद से ही सुश्री अंकिता शर्मा ने दुघर्टनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। सक्ती पुलिस लगातार यातायात नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन कर रही है, स्कूलो मे भी जाकर बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी दी जा रही है। सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा कुछ समय पूर्व यातायात मार्गदर्शिका (TRAFFIC GUAIDANCE) नाम से बुकलेट भी जारी की गई थी। चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट के प्रयोग को लेकर जिले मे निरीक्षक वाय. एन. शर्मा प्रभारी स्टेनो ने एक शार्ट फिल्म बनायी है। जिसमे वाय.एन.शर्मा के साथ सवि, मुस्कान व कनक ने मुख्य भूमिका निभाई है थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक बृजेश तिवारी के साथ चर्चा मे विहान अस्पताल के डॉक्टर विरेन्द्र जायसवाल ने बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने मे एक्सीडेंट से होने वाले खतरे के बारे मे बताया है। शार्ट फिल्म की शूटिंग में कैमरामेन मनीष गुप्ता का सहयोग रहा। फिल्म का निर्देशन प्रिंस शर्मा रायपुर ने किया है।




