छत्तीसगढ़


“जहां न उम्मीद थी, वहां उम्मीद जगी – ‘मिस्टर समाधान’ बने नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल!”

मौके में रेलवे के कर्मचारियों  के साथ मिलकर समस्या का समाधान करते नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल



सक्ति।
वार्ड क्रमांक 18 के मोहल्लेवासियों की वर्षों पुरानी नाली की समस्या आखिरकार आज समाप्त हुई, और इसका श्रेय जाता है नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को, जिन्होंने एक बार फिर अपने कर्मठ और सक्रिय नेतृत्व का परिचय दिया।

मोहल्लेवासियों को आज उस समय बड़ी राहत मिली जब नाली निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन रेलवे विभाग की ओर से “यह जमीन हमारी है” का पेंच डालते ही कार्य रुकवा दिया गया। स्थिति तनावपूर्ण हो सकती थी, लेकिन तभी सामने आए ‘समस्या सुलझाने के सरताज’ – अध्यक्ष अग्रवाल।

उन्होंने तुरंत रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात की, उन्हें मौके पर बुलवाया, निरीक्षण करवाया और प्रशासनिक समन्वय से रुका हुआ कार्य पुनः शुरू करवा दिया। यह देखकर मोहल्लेवासियों ने प्रसन्नता से कहा –
“अनहोनी को होनी करने वाला अध्यक्ष मिला है हमें!”

इस त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई के बाद लोगों ने खुलकर नपा अध्यक्ष की तारीफ़ की और कहा –

> “जब भी शहरवासियों को ज़रूरत होती है, श्याम सुंदर अग्रवाल सबसे पहले मौके पर नज़र आते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।”



उनकी इस पहल ने न सिर्फ एक विकास कार्य को पूरा किया, बल्कि जन विश्वास को भी और मजबूत किया।

Related Articles

Leave a Reply