शक्ति में खुशी की लहर: मिलनसार एडिशनल SP हरीश यादव एसपी रैंक पर पदोन्नत, नगरवासियों ने मिठाई बाँटकर जताई खुशी ✨

शक्ति। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल SP) श्री हरीश यादव को राज्य शासन गृह पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा एसपी रैंक में पदोन्नति दिए जाने पर शक्ति नगर में हर्ष का माहौल देखने को मिला। 28 नवंबर 2025 को जारी आदेश में उन्हें 13वें क्रमांक पर 8700 ग्रेड पे के साथ एसपी रैंक में पदोन्नत किया गया है।
अपनी सधी हुई पुलिसिंग, त्वरित एक्शन, जनसुलभ व्यवहार और मीठी कार्यशैली से जनता के बीच लोकप्रिय भूमिका निभाने वाले श्री हरीश यादव शक्ति जिले में एडिशनल SP के रूप में अपनी कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते आए हैं। उनके प्रमोशन की खबर मिलते ही शक्ति नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक समुदाय और पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हर्षपूर्वक बधाइयाँ प्रेषित कीं।
नगर में जगह-जगह लोगों ने मिलकर श्री यादव को बधाई दी, मिठाइयाँ वितरित कीं और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की। शक्ति जिले के लिए यह गौरव का क्षण माना गया, क्योंकि उनके नेतृत्व और व्यवहार ने पुलिस-जनता संबंधों को मजबूत दिशा दी है।
बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, पंडित पंकज उरमालिया, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, विजय अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स से मुकेश बंसल, मनीष कथूरिया, राहुल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य, सुमित शर्मा,,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, प्रेस क्लब के साथीगण सहित शक्ति जिले के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
सभी ने मिलकर श्री हरीश यादव के उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारियों में सफलता की कामना की।





