सेल्फी प्वाइंट में मतदाता उत्साहपूर्वक ले रहे अपनी सेल्फी
सक्ती। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला कार्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर सुविधा केंद्र बनाए गए है। इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से पत्रकार, पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, एफएसटी, एसएसटी, अनुपस्थित मतदाताओं, अनिवार्य सेवा मतदाताओ, मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियो कर्मचारियों एवं अन्य पात्र नागरिकों द्वारा सुविधा केन्द्रों में पहुंचकर लगातार मतदान किया जा रहा है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं द्वारा बारी बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है।
ब्लॉक स्तर पर बनाए गए मतदान केंद्रों में मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा 29 अप्रैल से 1 मई तक मतदान किया जा सकता है। इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय में डाक मतपत्र के माध्यम से पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, एफएसटी, एसएसटी, अनुपस्थित मतदाताओं, अनिवार्य सेवा मतदाताओ एवं अन्य मतदाता 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 1 मई, 4 मई और 5 मई को मतदान कर सकते है। जिला कार्यालय में बने सुविधा केन्द्र सहित ब्लॉक स्तर पर बनाए गए सुविधा केंद्रों में लोकसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुविधा केन्द्रों में बनाये गए सेल्फी प्वाइंट में मतदाता उत्साहपूर्वक अपनी सेल्फी भी ले रहे है l
डाक मतपत्र से मतदान के लिए कलेक्टर कार्यालय सक्ती में बनाए गए सुविधा केंद्र में पहुंचे पत्रकार शेख मुबारक ने डाक मतपत्र से मतदान करने के बाद बताया कि मैंने कलेक्ट्रेट परिसर जेठा में बनाये गए सुविधा केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है l इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से 7 मई को अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है l
इसी प्रकार पत्रकार नेतराम बघेल ने भी कहा ही मैंने भी डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ हैl उन्होंने समस्त जिलेवासियों से 7 मई को अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है l इसी प्रकार शिक्षा विभाग के रामशंकर राठौर ने बताया कि उनकी वर्तमान पदस्थापना बैकुंठपुर में है और उनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगी है।
उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगने के कारण कलेक्टोरेट परिसर सक्ती में बने सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया l उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से 07 मई को मतदान केन्द्रों में जाकर वोट देने की अपील की है।
इसी तरह नगर सैनिक श्रीमती हेमलता कंवर ने बताया की वे नगर सेना कोरबा में पदस्थ है और मैंने आज डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। उन्होंने भी समस्त जिलेवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है l