सक्ती. सक्ती शहर में 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर के होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, तो वहीं शक्ति शहर के अग्रसेन चौक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, राम भक्त श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा सर्व सहयोग से भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 7:00 बजे से किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध भजन गायक रुचिता तिवारी, अमन अग्रवाल एवं बिंदिया तिवारी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे तो वहीं अग्रसेन चौक में देर शाम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य महा आरती भी होगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने सभी राम भक्तों, धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होने की अपील की है.
वहीं सक्ती शहर की गौ सेवा समिति, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति एवं महाकाल सेवा समिति ने भी 22 जनवरी को सभी राम भक्तों को अपने- अपने घरों में श्री राम ज्योति प्रज्वलित करने का आग्रह किया है, समिति के सदस्यों ने कहा है की श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव परजगमग होगी धरती सारी, जगमगायेगा आकाश सारा, घर दियों से रोशन होंगे, फिर आएगा दीवाली त्योहार प्यारा, सदस्यों ने कहा है कि 22 जनवरी को श्रीराम जी के भव्य मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन में सक्ति नगर के युवाओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रदर्शन करते हुए सर्वप्रथम सुबह गौसेवा स्वरुप नगर के मार्गों में हरी सब्जियों का चारा वितरण, नगर के मुख्य तालाबों में सरयू जी का जल छिड़काव, महामाया मंदिर तालाब में 500 दीयों का दीपदान, नगर के विभिन्न मार्गों से 1001आकाश दियों (पैराशूट) का आयोजन, अग्रसेन चौक में श्री राम जी की आरती एवम प्रसाद वितरण होंगा.
सकती कि गौ सेवा समिति, चन्द्रपुर पदयात्रा सेवा समिति, महाकाल सेवा समिति, तुरी ने 22 जनवरी के दिन सभी को इस राम जी की आस्था में शामिल होने की बात कही है, एवम कहा है कि हम सभी इस दिन घर के द्वार को सजाएंगे, मंदिर को सजाएंगे, रंगोली बनाएंगे, दीपों की माला पहनाएंगे, राम दीपक जलाएंगे, फूल और पत्तों के तोरण, पताका लगाएंगे, कंदील लगाएंगे, पटाखे फोड़ेंगे, घर में मिठाइयां बनाएंगे, मीठे भोजन का आनंद सभी को मिलेगा, नये कपड़े पहनकर मंदिर जायेंगे, ध्वज लगाए जाएंगे, आपके जीवन में दो बार दिवाली मनाने का योग 500 साल के इंतजार के बाद आया है इसलिए ऐसा करें और अपने पड़ोसियों को भी बताएं.