स्वास्थ विभाग एवं गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 31 लोगों ने किया सक्ती हॉस्पिटल में रक्तदान – ब्लड शक्ति हॉस्पिटल में रहेगा सुरक्षित रक्त*






सक्ती। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ जिला, समृद्ध परिवार अभियान अंतर्गत आज सक्ती में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 31 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्त ब्लड शक्ति हॉस्पिटल सक्ती में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि समय पर ज़रूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जा सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माननीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रामावतार अग्रवाल, संजय रामचंद्र, अभिषेक शर्मा, चिराग अग्रवाल, गौ सेवक मयंक ठाकुर, हर्ष अग्रवाल, हिमांशु, उमंग, पप्पू, यश देवांगन सहित कई गणमान्यजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला सक्ती की टीम, बीएमओ श्री राजेश ठाकुर, बीई श्री वाजिद हुसैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, ब्लड बैंक प्रभारी श्री एस.के. शुक्ला, मेडिकल टीम व अन्य स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
मुख्य आकर्षण
रक्तदान शिविर में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर का सफल संचालन किया।
रक्तदाताओं ने समाज सेवा और मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा –
“रक्तदान महादान है, यह किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन देता है। मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित यह शिविर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण है।”