जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा गुणवत्ता सुधारने सक्ती विकासखंड के स्कूल का किया औचक निरीक्षण
सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले के स्कूलों का बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज सक्ती विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा में परिणाम को उत्कृष्ट करने विद्यार्थीयों और शिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिये गए।
औचक निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा ने विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न पूछे ,कोर्स की पूर्णता की जानकारी ली तथा बच्चो को प्रतिदिन प्रत्येक विषयों के अनुसार कार्ययोजना बनाकर तैयारी में जुटने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सविता चौधरी को सतत मॉनिटरिंग करते रहने तथा प्रभावशाली कार्ययोजना बनाकर परीक्षा परिणाम हेतू गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने कहा, शिक्षकों को नियमित रूप से अध्यापन कराने के साथ-साथ परीक्षा के ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र बनाकर निरंतर अभ्यास कराने पर जोर दिया व पालकों को बैठक लेकर पेपर दिखाकर विद्यार्थियों को अध्ययन में सहयोग प्राप्त करने, नियमित विद्यालय भेजने, विद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला, गणित, विज्ञान कक्ष, प्रेक्टिकल व्यवस्था से संबंधित अन्य दिशानिर्देश भी दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों में हर्ष जाहिर करते हुए संभाग स्तर जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त 6 विद्यार्थियों कुनाल ,रोहन ,राहुल महिमा हिमांशी ,सोनिया को जिला शिक्षा अधिकारी ने शिल्ड प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी तथा एक अन्य कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 10वी की छात्रा सुश्री महिमा सिंह सिदार के बिलासपुर संभाग से वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की सहभागिता पर छात्रा और मार्गदर्शक प्रेरक शिक्षिका श्रीमती कमला दपी गवेल को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया । निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के समस्त संबंधित स्टाफ उपस्थित थे।