जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती की छात्रा त्रिशा खेतान ने राष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर बिखेरा चमक

नागपुर में आयोजित टी-10 महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम की ओर से निभाई अहम भूमिक

सक्ती:- जिंदल वर्ल्ड स्कूल, सक्ती की कक्षा 7वीं की छात्रा त्रिशा खेतान ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि लगन और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में आयोजित टी-10 महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में त्रिशा ने छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम की ओर से हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कुल 14 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें त्रिशा की भूमिका विशेष रूप से निर्णायक रही। उसकी खेल क्षमता, अनुशासन और टीम भावना ने पूरे स्कूल और जिले को गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि पर त्रिशा को उसके पिता श्री यशवंत खेतान, स्कूल के प्राचार्य श्री वेंकट एवं डायरेक्टर श्री ऋषभ अग्रवाल ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि त्रिशा की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
जिंदल वर्ल्ड स्कूल का यह प्रयास रहता है कि शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य सहगामी गतिविधियों में भी छात्रों को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए जाएं।