बाबू जी के सपने को पूरा करने राजनीति में आया हु,, पिता के सपने को पूरा करना उसके बेटे का परम कर्तव्य: महंत
सक्ति, 01 अप्रैल: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने पिता स्व. बिसाहू दास महंत जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने से पहले उन्होंने नगर की देवी मां महामाया एवं हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इसके बाद उन्होंने अपने पिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ. महंत ने कहा कि वे अपने पिता के दिखाए रस्ते पर चलते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करना चाहता हु एक पिता के सपने को हमेशा उनके पुत्र को पूरा करना चाहिए।उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से समाज सेवा एवं जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
अधिवक्ता राकेश रोशन महंत के संयोजकत्व में कोर्ट परिषद में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष नीतू ऋषि राय,ऋषि राय,पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा,जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, गुलज़ार सिंह,महबूब खान,गिरधर जायसवाल,पिंटू ठाकुर,महंत समर्थक पप्पू,नरेश गेवाडीन, कांग्रेस के किसान नेता साधेवर गबेल, पंडित दिगंबर चौबे, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल सरपंच अमित राठौर, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।





