सक्ती। बाराद्वार रोड सक्ती के बिहान नर्सिंग होम में तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसमें बीपी शुगर के नि:शुल्क परीक्षण की सुविधा मरीजों को मिलेगी, साथ ही सभी प्रकार के खून की जांच में विशेष छूट का लाभ भी मिल सकेगा।
उक्त जांच शिविर में डॉ. हेमेंद्र जायसवाल, डॉ. अंजना विनिता लकड़ा, डॉ. विरेंद्र जायसवाल, डॉ. मोनिका गबेल, डॉ. स्वपनेश, डॉ. हेमंत अपनी सेवाएं देंगे। नगर में संचालित बिहान नर्सिंग होम सक्ती के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 3, 4 एवं 5 अप्रैल को पहुंचकर उक्त शिविर का लाभ उठाया जा सकता है। इस शिविर में विभिन्न रोगों की जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी दिया जाएगा।