छत्तीसगढ़
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 3 दिसंबर को कचहरी चौक, सक्ती में होगा आक्रोश प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
सक्ती। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज सक्ती ने 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में एकत्रित होकर कचहरी चौक सक्ती में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर हिंसा के विरोध में 3 दिसंबर को कचहरी चौक में प्रदर्शन रैली आयोजित की जाएगी, जिसके उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सर्व हिन्दू समाज ने सभी सनातनियों से संगठित रहने की अपील करते हुए कहा है कि इस प्रदर्शन में सभी अपनी सहभागिता दें और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित राष्ट्र देने के इस मुहिम का हिस्सा बनें।




