
अवैध कच्ची महुआ शराब के कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही
सक्ती। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर लगातार अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री रमा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक सक्ती मनीष कुंवर को दिए गए हैं, जिनके मार्गदशन में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ की गई और नशे के अवेध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर ग्राम गिधौरी में छापा मार कार्यवाही हुई और केदार राठौर के फार्म हाउस के पीछे खेत में छिपाकर रखे अवैध महुआ कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। इसी तरह खेमलाल सूर्यवंशी पिता स्व. दिलहरण सूर्यवंशी उम्र 33 वर्ष निवासी- गिधौरी थाना नगरदा एवं ग्राम सुंदरेली में अजय मिरी पिता अन्नूलाल मिरी, उम्र 29 वर्ष के घर के पीछे रेड कार्यवाही कर उसके कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब लगभग 1400/रूपये कीमती बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर मान. न्यायालय सक्ती में पेश किया। उक्त कार्यवाही मे सउनि. श्याम राठौर,सउनि. सुरेंद्र सिंह राठौर, प्रआर. 305 शिव शर्मा, महिला प्रधान आर. 09 बिंदुमति राज,आर. 165 श्याम हरवंश, आर. 156 सतीष यादव, आर. 204 गणेश कंवर का विशेष योगदान रहा।