-
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन, पूरा विश्व होगा राम मय
-
केसरिया पगड़ी बांध युवा बुजुर्ग बच्चे झूमेंगे राम नाम के धुन में बड़ी तादाद में अंचल की माताएं बहने राम नाम के निशान के साथ होंगी शामिल
खरसिया। श्री राम जन्म भूमि में राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है। ये दिन पूरे विश्व में दीवाली उत्सव की तरह मनाया जाने वाला है । वहीं खरसिया नगर में सभी मंदिरों में कीर्तन सजावट दीपक जलाए जाएंगे । सियाराम सखा मंडल जो को खरसिया नगर की एक प्रसिद्ध एवं सक्रिय सामाजिक धार्मिक संगठन है निरन्तर धार्मिक आयोजन करते आ रही है ।
सियाराम सखा मंडल द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे श्री राम जानकी मंदिर से भव्य शोभा निशान यात्रा निकाली जा रही है जिसमे कोलकात्ता एवं दिल्ली से राम दरबार , 15-15 फिट की झांकियां, गणेश जी , झारखंड उड़ीसा से झांकी वाले आ रहे है वहीं धुमाल पार्टी बिलासपुर से , आकर्षक आतिस्बाजी भी होने जा रही है, वहीं साउंड सिस्टम में राम नाम की धुन से पूरा अंचल गूंज उठेगा , कोलकात्ता से आ रहे है साफे वाले, नन्हे नन्हे बाल गोपाल बनेंगे राम लक्ष्मण सीता हनुमान, बग्गिया ,रथ, झंडे ।
शोभा यात्रा गंज बाजार हनुमान मंदिर पहुंचेगी उसके बाद वहा राम लला का जन्मोत्सव बाल अवतार बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा साथ ही फूलों कि होली खेली जाएग , उसके बाद महा आरती हनुमान मंदिर गंज बाजार में रखी गई है। सवामणी भोग भी लगाया जाएगा । वहीं हनुमान मंदिर गंज बाजार में दिन भर चलेगा अखंड रामायण का पाठ । देश विदेश सहित खरसिया अंचल में भी राम लला के स्वागत हेतु युवाओं में महिलाओं में बुजुर्गो में सबमें भारी उत्साह देखते ही बन रहा है ।
मनोज गोयल ने सभी से अपील कि है कि अपने अपने घरों के आगे रंगोली बना कर दीपक जला कर घरों को सजा कर राम लला का भव्य स्वागत करे एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में भव्य निशान यात्र , फूलों की होली, महा आरती में शामिल होए ।