
सक्ती। जिले की एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा साइबर सेल की टीम को सट्टा खाईवालों और सट्टापट्टी लिखने वाले सटोरियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदशन में ग्राम सरवानी से सटोरिये को सट्टापट्टी और नकदी रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मुखबीर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ग्राम सरवानी में नर्सरी के पास छापा मारकर जहां आरोपी मनोज साहू, पिता दाताराम साहू, उम्र 35 वर्ष साकिन-सरवानी थाना बाराद्वार को सट्टापट्टी लिखते रंगेहाथों दबोच लिया गया। उसके कब्जे से कुल नगदी रकम 3460 रूपये, दो सफेद कागज पर 1200 रूपये का सट्टा पट्टी लिखा हुआ, एक पेनटोनीक कंपनी का पेन जिसे छ.ग. जुआ प्रति. अधि. 2022 के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर छ.ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 का सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेई, सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. घनश्याम पांडे, आर. विरेन्द्र सिदार, आर. बुधेश्वर पटेल, का योगदान रहा ।
10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य मामले में बाराद्वार पुलिस ने ग्राम घनेलीभाठा में पीपल पेड़ के पास छापा मारकर आरोपी संजय सिंह राजपूत पिता स्व. सूर्यसेन सिंह उम्र 45 साल, को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद उस आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर उसे रिमांड पर मान. न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेई, सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. घनश्याम पांडे ,आर. विरेन्द्र सिदार, आर. बुधेश्वर पटेल, आर. अशोक साहू एवं मआर.सरिता हरवंष का योगदान रहा ।
उक्त कार्यवाही से जहां जिले भर के खाईवालों, सटोरियों और शराब कोचियों में भय का माहौल बन गया है। हालांकि आज की कार्यवाही के बाद एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा ने भी मैसेज दे दिया है कि अब जिले में सट्टा खाईवालों, सटोरियों और अवैध शराब विक्रेताओं की खैर नहीं।