छत्तीसगढ़राजनीति

सत्ताधारी दल रहा नदारद.. कांग्रेसियों का रहा बोलबाला कश्मकश भरे जनपद पंचायत सक्ती चुनाव में कांग्रेस का रहा दबदबा,निर्विरोध बनी अध्यक्ष नीतू ऋषि राय तो वही 24 में 18 मत पाकर उपाध्यक्ष बने बंशी खांडे

महंत समर्थक भूरू अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष को आज की जीत की बधाई देते हुए”

जनपद पंचायत सकती मे नीतू ऋषि राय  निर्विरोध अध्यक्ष ,, बंशीधर खंडे उपाध्यक्ष निर्वाचित..
ट्रिपल इंजन की सरकार को सकती मे लगा झटका… भाजपा पवेलियन की और..
जनपद अध्यक्ष चुनाव के दौरान  6 जनपद सदस्य अनुपस्थित रहे.. वही जनपद  उपाध्यक्ष चुनाव में  सभी सदस्य मौजूद रहे..
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न…. नेता प्रतिपक्ष महंत के विधायकी क्षेत्र में महंत का दबदबा रहा मौजूद
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए बंशीधर खाण्डे को 18 मत  मिले और रजनी देवी  राठौर को 06 मत  मिले …
कांग्रेसियों ने मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाकर ,बैंड बाजा बजाकर जीत का मनाया जश्न..
प्रथम सम्मेलन 26 मार्च को जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित..
सकती । जनपद पंचायत में  23 मार्च रविवार को काफी गहमा गहमी के बीच जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ , निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम के द्वारा आज पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाई गई । जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए श्रीमती नीतू ऋषि राय निर्विरोध  अध्यक्ष निर्वाचित  हुई हैं  वही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए बंशीधर खांडे निर्वाचित हुए । इस दौरान कांग्रेस पार्टी का पूरा दबदबा रहा दूसरी और जनपद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा पवेलियन की और लौट गई..
               . जनपद पंचायत शक्ति में 24 सदस्यों के बीच आज अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से आरंभ की गई इसमें प्रथम पाली में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया है जिसमें 24 सदस्यों में से छह सदस्य अनुपस्थित रहे ।
        अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती नीतू ऋषि राय नामांकन फॉर्म भरा ,  विरोध में किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित समय में नामांकन फार्म जमा नहीं किया,श्रीमती नीतू ऋषि राय अध्यक्ष के लिए जनपद पंचायत सदस्य
सत्यप्रकाश महंत प्रस्तावक बने और जनपद सदस्य सुषमा साहू ने समर्थन दिया । इस प्रकार श्रीमती नीतू  राय निर्विरोध अध्यक्ष बन गई  । आज पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान एस.पी  अंकिता शर्मा के निर्देशन पर पुलिस की चौबंद व्यवस्था रही जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया ।
समर्थकों में हर्ष का माहौल…
जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान न्यायालय परिसर मुख्य गेट पर समर्थकों मे हर्ष का माहौल देखने को मिला, अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही पटाखे फोड़कर ,एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर बैंड बजा बजाकर बधाई शुभकामनाएं देने वालों का ताता लग गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर के दर्शन किए है उसके बाद बिसाहू दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
ट्रिपल इंजन सरकार के बावजूद जनपद पंचायत शक्ति में भाजपा पवेलियन की और ..
पूरे प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद जनपद पंचायत शक्ति में भाजपा संगठन अपनी पार्टी का अध्यक्ष नहीं बना पाई  जबकि भाजपा से  सांसद कमलेश जांगड़े और जिलाध्यक्ष भाजपा टिकेश्वर गबेल यही के निवासी है। यहां पर भाजपा की दिग्गज बड़े-बड़े पद पर सुशोभित हैं। जो की फोटो खिंचवाने  तक ही सीमित है ,चुनाव  के दौरान कांग्रेसी – कई मुद्दों पर बीजेपी पर चुटकी लेते हुए नजर आई …।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद  के लिए दोनो प्रत्याशियों में टक्कर.
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से बंशीधर खाण्डे ने नामांकन जमा किया  इसी प्रकार भाजपा से रजनी देवी राठौर ने नामांकन जमा किया। खास बात यह रही की जहां प्रथम पाली में अध्यक्ष के चुनाव में श्रीमती नीतू ऋषि राय निर्विरोध अध्यक्ष बन गई जिसमें 6 जनपद पंचायत सदस्य अनुपस्थित है जबकि उपाध्यक्ष के चुनाव में पूरे 24 के 24  सदस्य उपस्थित रहकर अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें बंशीधर खाण्डे  18 मत  मिले और रजनी देवी  राठौर को 06 मत से ही संतोष करना पड़ा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद में चुनाव के दौरान
जनपद पंचायत  क्षेत्र क्रमांक 1 ज्ञानिक प्रसाद खाण्डे, क्षेत्र क्रमांक -2 गुलेश्वरी संजय कंवर, क्षेत्र 3 उषा कंवर, क्षेत्र 4 दिलसाय कंवर, क्षेत्र क्रमांक 5 अमर सिंह राठिया, क्षेत्र क्रमांक – 6 शांति प्रधुमन लहरे, क्षेत्र क्रमांक 7 सुषमा राकेश साहू, क्षेत्र क्रमांक 8 नीतु राय ऋषि राय, क्षेत्र क्रमांक 9 बंशीधर खांडे, क्षेत्र क्रमांक 10 सुनीता बाई, क्षेत्र क्रमांक 11 शैल वेदचंद यादव, क्षेत्र क्रमांक 12 बजरंग राजू राठौर, क्षेत्र क्रमांक-13 अनिता परमानंद सिदार, क्षेत्र क्रमांक 14 सफीक भाई, क्षेत्र क्रमांक 15 हृदेश्वरी (मंजू) जगत, क्षेत्र क्रमांक 16 प्रतिभा मेहरा, क्षेत्र क्रमांक-17 सत्यप्रकाश महंत, क्षेत्र क्रमांक 18 टंकेश्वर पटेल (टंकू), क्षेत्र क्रमांक 19 ममता प्रेम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 20 मोंगरा बाई सतनामी, क्षेत्र क्रमांक 21 कृष्णा लोचन राठौर, क्षेत्र क्रमांक 22 रजनी देवी राठौर, क्षेत्र क्रमांक -23 रामेश्वरी गबेल, क्षेत्र क्रमांक 24 राजेश्वरी अनंद राम गोंड़ उपस्थित रहे ।
   निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सोम ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन 26 मार्च 2025 को जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित है ।  चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने पर निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम तथा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति पवार ने  सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply