राजनीति
शपथ ग्रहण तो होता रहेगा, जनता की सेवा में निकले जनता के सेवक,रिक्की सेवक

सक्ती: नगरीय निकाय के रिजल्ट विगत 15 फरवरी को आए है।अभी शपथ ग्रहण समारोह भी नहीं हुए है । और पार्षद रिक्की सेवक सुबह से अपने वार्ड की जनता की सेवा के लिए निकल चुके है।जब लोगों ने उनसे पूछा कि अभी तो शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है और अपने वार्ड में आप काम करना भी शुरू कर दिए तो उन्होंने कहा इस नगर का इस वार्ड नंबर 15 का हर एक घर मेरा घर है, जैसे मेरा सरनेम है सेवक वैसे मेरा काम है सेवक की तरह जनता का काम करना मेरी लिए पद नहीं लोगो की सेवा करना पहला कर्तव्य है मेरे वार्ड की जनता ने पुनः मुझे अपना भरपूर सहयोग दिया है मै निरंतर उनकी सेवा करता रहूंगा।

