छत्तीसगढ़

नोडल अधिकारी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों व पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

धान खरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा, तारपोलीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, माइक्रो एटीएम, ऋणी वसूली, किसानों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान : अश्वनी पाण्डेय

सक्ती। जिले के सभी धान खरीदी केंद्रो पर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से और ज्यादा सुदृढ करने हेत सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक /पर्यवेक्षक की समीक्षा बैठक 30 नवंबर शनिवार को नोडल कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें धान खरीदी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सभी धान खरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा, तारपोलीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा की सुविधाओं पर समीक्षा की गई।

नोडल अधिकारी अश्वनी पांडेय धान खरीदी प्रभारी की प्रारंभिक तैयारियां तथा सभी समितियों में सीसीटीवी कैमरा तथा पर्याप्त मात्रा में डेनेज हेतु भूसा की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से सभी खरीदी प्रभारी समय पर पूरा कर लेवें। इसी प्रकार शक्ति शाखा प्रभारी शैलेंद्र तिवारी ने जिले के सभी शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि सभी समितियां में माइक्रो एटीएम की उपलब्धता है, प्रत्येक समिति प्रतिदिन छोटे-बड़े किसानों को समिति स्तर पर ही माइक्रो एटीएम से कैश की उपलब्धता किसानो की मांग अनुसार दस हजार तक आवश्यकता पडऩे पर अवश्य करें। साथ ही साथ शत प्रतिशत ऋण की वसूली, ऑनलाइन प्रविष्टियां, विगत वर्ष मे किसानों को वितरित ऋण का शत प्रतिशत वसूली अनिवार्यता से लिंकिंग के माध्यम से करें। जिस किसी भी समिति के द्वारा ऋण वितरण की वसूली को छोड़ा जाएगा उस धान खरीदी प्रभारी व कंप्यूटर आपरेटर के ऊपर कर्मचारी सेवा नियम अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इन प्रमुख मुद्दों के साथ अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी अश्वनी पांडेय,शाखा प्रभारी शक्ति शैलेंद्र तिवारी ,सहायक नोडल अधिकारी ऐस.ऐस पैकरा,शाखा प्रभारी हसौद सुरेश श्रीवास, शाखा प्रभारी बाराद्वार रविधर दीवान, जैजैपुर पर्यवेक्षक कौशल साहू, शाखा प्रभारी डभरा मोतीलाल चौहान, शाखा चंद्रपुर प्रभारी उमाशंकर तिवारी, शाखा प्रबंधक मालखरौदा जनक राम यादव, शाखा प्रबंधक बिर्रा लीलाधर कंवर, शाखा प्रबंधक अड़भार श्री पटेल, शाखा प्रभारी छपोरा कृष्ण कुमार कश्यप सहित अन्य बैंक के अधिकारी कर्मचारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।

Related Articles