खनिज विभाग की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे रेत माफिया
सक्ती. करही गांव के महानदी में चेन माउंटेन से रेत माफिया लगातार धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खन कर रहे थे. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के द्वारा लगातार अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तब गुरुवार की रात जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू अपने समर्थकों के साथ करही गांव के महानदी पहुंचे और चेन माउंटेन से रेत का अवैध उत्खन करते रंगे हाथ पकड़ा है.
विधायक को देख रेत माफिया और चेन माउंटेन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, वहीं रेत की अवैध परिवहन पर लगी हाइवा भी भाग निकली. विधायक की छापेमारी ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है, जिसके बाद मौके पर खनिज विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चेन माउंटेन को सील कर दिया है.