Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में...

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में हुई जीवनदीप समिति की सामान्य सभा की बैठक

  • डॉ. महंत ने दीनदयाल गार्डन के जीर्णोद्धार, पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने सीएमओ को किया निर्देशित, विभिन्न कार्यों पर बनी सहमति, महंत जी ने विधायक निधि से दी अस्पताल को दी डेड बॉडी फ्रीज़र, रामावतार ने कहा- स्वच्छता का भी अस्पताल में रखा जाना चाहिए विशेष ध्यान
  • सक्ती के सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनी कार्य योजना

सक्ती।  छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केदो के माध्यम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की सोच से स्थापित जीवनदीप समिति के उद्देश्यों को गति देने हेतु नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गठित जीवनदीप समिति की बैठक 7 दिसंबर को संपन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता जीवनदीप समिति के अध्यक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉ चरण दास महंत ने करी तथा इस बैठक में जहां शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु अंडरग्राउंड पार्किंग पर विचार करने, शक्ति के जे एलएनडी कॉलेज मैदान के बगल में खाली पड़ी भूमि पर अस्थाई रूप से पार्किंग व्यवस्था करने सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया, तथा बैठक के दौरान जीवनदीप समिति के माध्यम से अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे हेतु एक टेक्नीशियन की नियुक्ति मानदेय पर करने का निर्णय लिया गया

जीवनदीप समिति की प्रथम बैठक में आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत की अध्यक्षता में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों की समीक्षा हुई, वहीं विभिन्न कार्यों पर सहमति भी प्रदान की गई। बैठक में आप जनता को सुलभ चिकित्सा व्यवस्था मिले सेवारत कर्मचारियों को वेतन भुगतान एक्सरे टेक्नीशियन विद्युत व्यवस्था अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के संबंध में चर्चा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। डॉ चरण दास महंत का जिला स्वास्थ्य एवँ चिकित्सा अधिकारी डॉ कृपाल सिंह कंवर महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ कल्पना राठौर सहित कर्मचारियों ने स्वागत किया। बैठक में जीवन दीप समिति के सचिव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण कुमार सोम जीवन दीप समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल प्रीतम गवेल अनूप अग्रवाल पार्षद धनंजय नामदेव दान दाता प्रतिनिधि कन्हैया गोयल विधायक प्रतिनिधि महबूब खान विभा यादव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनिष कुँवर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राकेश द्विवेदी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर कार्यक्रम अधिकारी बिजली विभाग के ईजी एन के पटेल आर जी थवाईत उपस्थित रहे।

बैठक में अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बड़ा आकर्षक बोर्ड लगाने पर भी चर्चा हुई तथा सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार पर संचालित दुकानों को भी हटाने तथा आवागमन की व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्णय लिया गया, वहीं अस्पताल में विगत दिनों विद्युत व्यवस्था को लेकर हुए व्यवधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बड़े अस्पताल एवं अन्य अस्पताल परिसर के भवनों में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्णय लेते हुए बैठक में उपस्थित विद्युत अधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा की गई,वहीं अस्पताल से प्रतिदिन निकलने वाले सामान्य कचरे के उठाव एवं निष्पादन पर नगर पालिका शक्ति के माध्यम से प्रतिदिन एक कचरा वाहन उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया गया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कचरा वाहन उपलब्ध करवाने की बात कही गई वहीं बैठक के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था करने हेतु आवश्यक सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के जीवनदीप समिति के प्रभारी रामगोपाल थवाईत ने जीवनदीप समिति का आय व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बैठक के दौरान शासन द्वारा प्रतिवर्ष जीवनदीप समिति को दी जाने वाली राशि को बढ़ाये जाने हेतु भी आवश्यक चर्चा करते हुए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही बैठक के दौरान जीवनदीप समिति के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए, इसके लिए आप हम सब मिलकर प्रयास करें एवं हमारे इन प्रयासों को तभी गति मिलेगी जब हम सभी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े एवं विधायक श्री महंत ने कहा कि अस्पताल में जिन-जिन चीजों की आवश्यकता है, इसका प्रस्ताव बनाएं तथा जो सामग्रियां विधायक मद से हो सकती हैं उसे मैं तत्काल स्वीकृति प्रदान करूंगा एवं जो सामग्री DMF एवं छत्तीसगढ़ शासन से प्रयास कर मिल सकती है, उसके लिए हम प्रयास करेंगे, वहीं बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के कर्मचारी एवं निशुल्क सेवाएं देने वाले स्वयंसेवकों ने भी जीवनदीप समिति के मध्य अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौपा, जिस पर जीवनदीप समिति ने इस पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने सीएमओ संजय सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों द्वारा इधर-उधर फेंके गए कचरे का निष्पादन नगर पालिका द्वारा किया जाएगा, वहीं बायो कचरे की निष्पादन की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की रहेगी। बैठक में पारित एजेंडे के मुताबिक अस्पताल से खंभे तक विद्युत की व्यवस्था दुरूस्त करने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई है, जबकि विद्युत व्यवस्था में व्यवधान होने पर समस्या का निराकरण करने की जिम्मेदारी ठेका कर्मियों को सौंपी गई।

बैठक में डॉ. चरणदास महंत ने सीएमओ संजय सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल के सामने संचालित बेजा कब्जों की दुकानें, गुमटियों को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि एम्बुलेंस व अन्य निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, वहीं दीनदयाल गार्डन के जीर्णोद्धार तथा पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश भी डॉ. महंत ने सीएमओ को दिया।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब खान, गिरधर जायसवाल,पिंटू ठाकुर, राकेश राठौर,भूरू अग्रवाल राजेश शर्मा,भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,प्रीतम $गबेल,कन्हैया गोयल, चिराग अग्रवाल, अधिकारी, एसडीम शक्ति अरुण सोमवार, सीएमओ संजय सिंग,सीएमएचओ, कंवर,बीएमओ सूरज राठौर, एसडीओपी मनीष कंवर, धनंजय नामदेव और सक्ती नगर निरीक्षक बृजेश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments