Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़अखण्ड संविधान की मूल भावना को बदलने केंद्र सरकार कर रही कुत्सित...

अखण्ड संविधान की मूल भावना को बदलने केंद्र सरकार कर रही कुत्सित प्रयास : डॉ. महंत

संविधान और समानता की लडाई विषय पर आधारित कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत हुए शामिल

सामुदायिक भवन सक्ती में किया गया आयोजन

सक्ती। सामुदायिक भवन सक्ती में आज जिला कॉग्रेस कमेटी द्वारा ‘संविधान और समानता की लडाई Ó विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके पूर्व पूर्व बाबा भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने आरोप लगाते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना को बदलने, अखण्ड संविधान को तोड़ने का काम किया जा रहा है। संविधान सबके लिए है सबके लिये रहेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की परिभाषा सिखाने वाले हम सब एक कहने वाले आज भारत को तोड़ने का काम कर रहे है। मन्दिर मस्जिद की लड़ाई में सबको उलझा कर रख दिया गया है ।

चरणदास महंत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला

एक तरफ सीएम विष्णु देव साय आज एमसीबी जिले में नवीन जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण और साथ ही करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं वहीं जिले में आयोजित कार्यशाला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। 13 दिसंबर को राज्य में बीजेपी सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने वाले हैं इस विषय में बीजेपी को लताड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि एक वर्ष में क्या काम किये हैं रिपोर्ट कार्ड पेश करें।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के स्वीकृत कार्यों को अपना काम बताकर लोकार्पण कर रही है। उन्होंने बीजेपी के मंत्री और विधायकों को चैलेंज करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के 5 काम बताएं जिनको उन्होंने स्वीकृत कराई हो और भाजपा के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ हो। कांग्रेस के कार्यकाल में निर्माण स्वीकृत कार्यों के पूरा होने के बाद सरकार सिर्फ श्रेय लेने का काम कर रही है।

पूर्व मंत्री पूर्व विधायक नोवेल वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिया है लेकिन अब उसी संविधान को बदलकर लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार को बदलने का प्रयास हो रहा है।

जिला युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि भाजपा अलग अलग समुदाय बनाकर हमेशा समाज को तोड़ने का काम करती है। शिक्षा स्वास्थ्य का बुरा है। चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के नारे में राष्ट्रीय एकता को अब भाजपा बदलने का प्रयास कर रही है। बाबा साहब के कानून के कारण दबे कुचले लोगो को जीवन स्तर ऊपर हो रहा था। संविधान की आड़ में मंदिर मस्जिद की लड़ाई में लगे हैं।

जिले के प्रभारी पूर्व विधायक यू डी मिज ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिये अब देश के बड़े नेता राहुल गांधी, कॉग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मार्ग दर्शन में हम सब संविधान की रक्षा करने लड़ाई लड़ेंगे। कार्यक्रम को जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल महबूब खान राईस किंग खूंटे जगेश्वर सिंह राज अलका जायसवाल एन एस यू आई अध्यक्ष मयंक स्वर्णकार जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में सक्ती जिले के कॉग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से गुलज़ार सिंह श्याम सुंदर अग्रवाल नरेश गेवाडीन घनश्याम पांडेय आनद अग्रवाल सरवन सिंह सिदार गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर अमित राठौर राजीव जायसवाल रोहित यादव उमेश यादव अशोक यादव हीरा साय यादव सम्मे लाल गवेल लाला सोनी टिका राम कुर्रे कन्हैया कवर रविन्द्र शर्मा परस कुसुमलता अजगले सहस राम कर्ष रूप नारायण साहू बंशी खंडे रवि गवेल श्याम कश्यप शाश्वत धर दिवान राकेश महन्त रथ राम भुरू अग्रवाल नवरत्न वैष्णव रामेश्वर बरेठ देवेंद्र सिदार राजेश भर्गव राम आधार जायसवाल घनश्याम देवांगन यसवंत साहू रामसजीवन देवांगन गौरीशंकर यादव बलराम पांडे सरोज डड़सेना विजया जायसवाल कौशिल्या कमलेश चान्दनी सहिस सहित जिले भर से कॉग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments