मित्रों व शुभचिंतकों ने उनके निवास में केक काटकर दी जन्मदिन की बधाई
सक्ती। जनसेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी व सर्वसमाज के दिल में अभिन्न स्थान रखने वाले लोकप्रिय, कर्मठ व जुझारू व्यक्तित्व के धनी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री श्यामसुंदर अग्रवाल जी का जन्मदिन उनके निवास में धूमधामपूर्वक मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर श्री अग्रवाल के निवास में एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने रात 12 बजे केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उनके प्रशंसकों ने फेसबुक, वॉट्सएप पोस्ट के माध्यम से भी उन्हे जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके लम्बी उम्र की कामना की।
जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह का जश्न देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर लोगों ने श्री अग्रवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके द्वारा वर्षभर किए गए सामाजिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए श्री अग्रवाल ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरीके से जन्मदिन के अवसर पर लोगों का असीम प्यार मिला है, इसके लिए वे हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक सामाजिक नागरिक के रूप में हमारा यह दायित्व भी है कि हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को खत्म करने की दिशा में काम करें और लोगों को प्रेरित भी करें।
जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में राहुल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, लाला अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, तालु अग्रवाल, विक्की कृपलानी, भोलू, असलम, अजीम, लकी, राजा समेत काफी संख्या में मित्रगण, शुभचिंतक व सामाजिक बंधु उपस्थित थे।