सक्ती। सक्ती के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव- 2024 ‘तरंग’ का धूमधामपूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में 15 दिसंबर को पंचम वार्षिकोत्सव तरंग का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुषीय छटा बिखेर दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा दादू जयसवाल अध्यक्षा नगर पालिका परिषद सक्ती, श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, राकेश अग्रवाल ए.बी.ई.ओ सक्ती, द्वारिका नाथ स्वर्णकार अध्यक्ष संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति, त्रिलोकचंद दादू जयसवाल सक्ती, श्रीमती कल्पना सिंह (प्राचार्या) डी.पी.एस चांपा , श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार शैक्षणिक निर्देशिका एस.पी.एस सक्ती, प्रकाश चंद अग्रवाल चेयरमैन एस.पी.एस सक्ती, रामकृष्ण पांडा प्राचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल चंद्रपुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और मंचस्थ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ । समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैज लगाकर स्वागत किया गया वहीं मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को विशेष रूप से संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का मंच पर गायन किया गया। डॉ. हरेंद्रपाल सिंह चौहान प्राचार्य संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शैक्षणिक एवं सह पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय की शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता और मानवीय विकास के साथ संस्कार की सीख देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परिणाम और सह पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता – पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।
मुख्य अतिथि के द्वारा सत्र 2023-24 के कक्षा टॉपर्स और सर्वोच्च उपस्थिति पुरस्कार विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रदान किया गया। सत्र 2023 – 24 के लिए सर्वोच्च उपस्थिति का पुरस्कार जहां अविनाश राठौर, रोशन साहू और नीरज साहू को प्रदान किया गया वहीं इसी सत्र के लिए प्रथम रैंक धारक का पुरस्कार क्रमश: सिद्धार्थ सोनी, श्रेजल चंद्रा, आयुष अग्रवाल, तनमय बरेठ, खुशहाल कसेर, अनंत स्वर्णकार, साक्षी बरेठ , मुस्कान साहू, आएशा राठौर, अंकुर खुंटे, खुशबु कर्ष और रोमा देवांगन को प्रदान किया गया।
इसी क्रम में विद्यालयीन प्रतियोगिता के संचालन के लिए निर्मित सदनों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें कपिल हाउस को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विजेता और मिल्खा हाउस को उप विजेता के पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में किंडर जॉय फन पर आधारित नन्हें बच्चों ने प्रस्तुति दी तो वहीं भांगड़ा, गरबा, स्वागत नृत्य, मैजिकल बॉन्ड, इवनिंग ग्लोरी, स्किट अनोखी कहानी, अनेकता में एकता, क्रिसमस नृत्य, बारहमासी त्योहार, शिव तांडव, देशी ताल और हॉरर डांस पर आधारित गीत और नृत्य दर्शको के मनोरंजन और आकर्षण के केन्द्र बने हुए थे ।
मंच संचालन का कार्य शिक्षक कोमल कुमार पटेल, शिक्षिका नियति वैष्णव, प्रीति देवांगन और यास्मीन अंसारी के द्वारा क्रमश: किया गया वहीं दूसरी ओर छात्रों में क्रमश: उन्नति अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, शुभम साहु और इतिश्री यादव ने संचालन के कमान को अपने हाथों में लिया था संस्था के प्रधानाध्यापिका सुश्री रूपल उपाध्याय के द्वारा अभिभावकों और अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों और अधिकारियों का विशेष सहयोग और समर्पण रहा । राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का स$फल आयोजन सम्पन्न हुआ।