क्राइमछत्तीसगढ़

सख्ती : अवैध रूप से शराब ले जाते युवक गिरफ्तार

सक्ती/मालखरौदा। एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर जिले की पुलिस ने अवैध शराब और जुआ के खिलाफ अभियान चला कर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धरपकड़ शुरू कर दी है। मालखरौदा थाने के उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कंवर ने बताया कि शराब तस्कर अवैध रूप से शराब अपने वाहन में छुपा कर ले जा रहा था, जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेतराम साहू निवासी सकर्रा भारी मात्रा में देशी शराब छिपाकर ले जा रहा है। सूचना पर थाना मालखरौदा पुलिस के द्वारा आरोपी का घेराबंदी कर पोता नहर रोड के पास आरोपी के कब्जे से 35 पाव (6.5 लीटर) देशी प्लेन शराब तथा शराब को परिवहन करने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को सक्ती जेल दाखिल किया गया है ।

ज्ञात हो कि आरोपी शराब बेचने का आदी है, पूर्व में भी थाने द्वारा उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना मालखरौदा के उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कंवर, संतोष तिवारी, राधे श्याम राठौर, आरक्षक – रोहित सिदार, प्रमोद खाखा, शत्रुघन जांगड़े, महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का अहम योगदान रहा।

Related Articles