छत्तीसगढ़

सक्ती पुलिस की सख्त चेतावनी : ओवरलोड स्कूल वाहनों पर अब नहीं चलेगा समझौता, 16 जून से विशेष अभियान शुरू



सक्ती। जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस सक्ती ने एक बड़ी और कड़ी पहल की है। 16 जून 2025 से स्कूलों के पुनः खुलते ही जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत स्कूल वैन, ऑटो और अन्य परिवहन वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस द्वारा जारी चेतावनी में बताया गया है कि बीते समय में कई स्कूल वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को ढोते पाए गए हैं, जो न केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों की जान को भी खतरे में डालता है। ऐसे मामलों को अब गंभीरता से लिया जाएगा।

इन हालातों में की जाएगी कार्रवाई:

यदि कोई स्कूल वाहन तय सीट संख्या से अधिक बच्चों को ले जाता हुआ पाया गया, तो
✅ चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
✅ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जाएगा।
✅ वाहन जब्त किया जाएगा।
✅ आवश्यकता पड़ने पर संबंधित स्कूल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया जाएगा।


पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभियान के दौरान स्कूलों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो निगरानी करेंगे और तुरंत कार्रवाई करेंगे।

अभिभावकों से अपील:

पुलिस ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे केवल सुरक्षित, पंजीकृत और निर्धारित क्षमता वाले वाहनों से ही स्कूल जाएं।

“बच्चों की सुरक्षा, हमारी ज़िम्मेदारी – और आपकी भी”

यह संदेश देकर सक्ती पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

📌 जिला पुलिस सक्ती की यह पहल निश्चित रूप से एक सकारात्मक और जनहितकारी कदम है, जो बच्चों की सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply