सक्ती नगर के हटरी धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन.. मथुरा से आए कथावाचक पंडित रमाकांत शर्मा ने कहा सक्ती है धर्म की नगरी





सक्ति-शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला में 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया, जो की 1 जनवरी को कथा विश्राम हुई एवं इस कथा विश्राम में जहां मथुरा के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य रमाकांत शर्मा ने उपस्थित धर्म प्रेमियों को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से कथा का रसपान कराया तो वहीं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेविका, धर्म प्रेमी श्रीमती हेमलता बंसल एवं श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा, दोनों ही सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारियां से लेकर
समापन तक पूर्ण रूप से इसे सफलतापूर्वक संपन्र कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई तो वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान शक्ति शहर सहित आसपास के क्षेत्र से भी भागवत कथा प्रेमियों ने कार्यक्रम में पहुंचकरकथा श्रवण किया तथा पुण्य का लाभ लिया इस दौरान आगंतुक धर्मप्रेमियों को भी प्रतिदिन कथा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया तो वहीं कथा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन था जिसमें मथुरा से पधारी पंडितों की टोली ने भी विभिन्न प्रसंगों में बहुत ही सुंदर भजनो की प्रसुति दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाली श्रीमती हेमलता बंसल एवंश्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण सारी समस्याओं का त्वरित निराकरण होता है, एवं शक्ति शहर में समय-समय पर ऐसे सार्वजनिक आयोजन संप् हो रहे हैं तथा दोनों ही सदस्यों ने सभी धर्मप्रेमियों का भी आभार व्यक्त किया, वही इस श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आयोजन स्थल पर प्रतिदिन माताएं, बहने काफी संख्या में उपस्थित होती थी तथा कथा के समापन के पश्चातआरती का भी कार्यक्रम होता था एवं क्षेत्रवासियों ने भी इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में पहुंचकर आचार्य रमाकांत का भी आशीर्वाद प्राप्त किया




