छत्तीसगढ़

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर बोले — “साइबर अपराधों पर होगी सख्ती, चलित थाना से जनता से सीधे जुड़ेंगे”अवैध चखना सेंटर, ट्रैफिक व्यवस्था व स्कूल बसों पर भी होगी कठोर कार्रवाई — बोले, पत्रकारों से सीधे करें संपर्क, मैं स्वयं रहूंगा मैदान में, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा — “अपन मन ला अपन भाषा मं गोठिया बो, तभे तो अपन बिचार सही ले पहुंच ही।”

सक्ती।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आज स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध चखना सेंटरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सेंटरों की पहचान कर शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा।

एसपी पटेल ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकता है। तीन सवारी चलाने वाले, बिना हेलमेट वाहन चालक, तथा ओवरलोड स्कूल बसों और वैनों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जरूरत से ज्यादा बच्चों को स्कूल वाहनों में बैठाने वाले स्कूल प्रबंधकों पर सीधे जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि एक ही थाने में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जाएगा, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए उन्होंने कहा कि “विशेष पहल की जा रही है। चलित थाने चलाए जाएंगे और मैं स्वयं भी मौके पर जाकर जनता से मिलूंगा।”

जनता से जुड़ाव पर जोर देते हुए एसपी ठाकुर ने कहा कि वे अपने पास आने वाले लोगों से छत्तीसगढ़ी भाषा में ही बातचीत करेंगे, ताकि राज्य की भाषा को बढ़ावा मिले और आमजन अपनी बात खुलकर रख सकें।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा — “अपन मन ला अपन भाषा मं गोठिया बो, तभे तो अपन बिचार सही ले पहुंच ही।”

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपना पर्सनल नंबर साझा करते हुए कहा कि पत्रकार सीधे संपर्क करें और किसी भी समस्या या सूचना से उन्हें अवगत कराएं।

Related Articles

Leave a Reply