अनुनय कॉन्वेंट स्कूल सक्ती की सौम्या अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 में बनाई टॉप-10 में जगह किया अग्रवाल समाज और माता पिता का नाम रोशन,,,

सक्ती:- शक्ति स्थित अनुनय कॉन्वेंट स्कूल एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए सुर्खियों में है। विद्यालय की मेधावी छात्रा सौम्या अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल माता बरखा अग्रवाल निवासी अखराभाटा सक्ती ने 96.2%अंक अर्जित कर प्रदेश की सूची में अपना आठवां स्थान बनाया है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सौम्या की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। यह लगातार चौथा वर्ष है जब अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय टॉपर्स की सूची में स्थान पाया है।
विद्यालय के प्राचार्य योगेश साहू ने कहा, “यह सफलता हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। सौम्या ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे शक्ति क्षेत्र का मान बढ़ाया है।”
अनुनय कॉन्वेंट स्कूल को छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है, और यह उपलब्धि उसकी गुणवत्ता एवं समर्पण की मिसाल है।
